वाहन दुर्घटना मै 8 लोग घायल ,7 की स्थिति गंभीर

चमोली –
वाहन महिंद्रा बोलेरो संख्या UK 11 TA 2334 कुराड़-पार्था मोटर मार्ग पर कुराड़ गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है। जिस मै 8 लोग सवार थे 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना थराली के अंतर्गत वाहन के खाई मै गहरी की सूचना पर पुलिस बल तत्काल घटना पर पहुंच कर गहरी खाई होने के करण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल DDRF टीम को मौके पर बुलाया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा को तुरंत मौके पर बुलाया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान वाहन में सवार सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की साहयता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेजा गया। वाहन में कुल 08 लोग सवार थे, जिनमें से 07 घायलों की स्थिति गंभीर पाए जाने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात Higher Center रेफर किया गया, जबकि 01 सामान्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से छुट्टी दे दी गई
नीवा देवी-पली. बेशीहार निवात हरिनगर लेटाल बराली उम्र २०वर्ष सरस्वती पुण-वेशीधर निठ
जय डा० नीखल राम उम्र – २२ वर्ष निष्ठपणा
“अमीषा पत्नी वीखल चिठ उपयेम्त – २२ वर्ष
डगमा राम डा० उतनी राम हसिगर- 64 वर्ष
वासपा राम डा० कातुगु रोभ उपपत्त-66
दिपेश शम डा० गोपालराम वर्ष यावर्ष
प्रेम कुमार डा० तुली राम उप- २२ वर्ष 22


