परिजनों की आंखों में लौटी खुशी, गैरसैंण पुलिस की तत्परता से नाबालिग सकुशल बरामद

चमोली –
कोतवाली गैरसैंण में तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसकी काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली गैरसैंण में मुकदमा अपराध संख्या 13/25, धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
नाबालिग बालिका से संबंधित इस संवेदनशील प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए *पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली सुरजीत सिंह पँवार* द्वारा तत्काल पुलिस टीम को नाबालिग की शीघ्र ढूंढखोज एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी, पतारसी एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से निरंतर अथक प्रयास किए गए, जिसके फलस्वरूप नाबालिग बालिका को रामनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।पूछताछ के दौरान नाबालिग द्वारा बताया गया कि वह बिना बताए अपनी मौसी के घर चली गई थी। नाबालिग के पूर्णतः सुरक्षित पाए जाने पर उसे नियमानुसार आज उसके पिता के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
अपनी पुत्री की सुरक्षित वापसी पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की गई।चमोली पुलिस जनपद में नाबालिगों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार के मामलों में त्वरित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही निरंतर करती रहेगी। पुलिस टीम अपर उपनिरीक्षक अरुण कुमार,कांस्टेबल धनपाल, महिला कांस्टेबल निशी शामिल थे।


