
चमोली –
विकास खंड नंदा नगर के ग्राम सभा सकण्ड गाव मै फिर से भालू ने अपने सक्रिय होने का संदेश दिया है एक गौशाला कि छात फाड़ कर गौशाला मै घुसा ओर बैल को घायल कर दिया है ।
सकण्ड गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद मामगाई की गौशाला फाड़ कर बैल को घायल कर दिया है घटना सुबह के समय होने व गौशाला मै लगे चादर को फाड़ते वक्त उसकी आवाज़ से गौशला के स्वमी की नीद खुला गयी जब वह चिलाये तो गाव के ओर लोग भी हो हल्ला कर वह बैल को घायल ही कर पाया तब जन ग्रामीणों का हल्ला सुन वह भाग निकला भालू ने अपने सक्रिय होने संदेश दिया है सभी ग्रामीण दहाशत मै जी रहे है ग्राम प्रधान निराज सिंह ने बताया कि भालू काफी समय से क्षेत्र मै सक्रिय है जिससे ग्रामीण परेशान है वन विभग्ग भी कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहा जिससे आम जन मांस मै रोश है वही क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र मै भय बना है वन विभाग व जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने कि जरूरत है।


