डीज़ल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त , चालक घायल

चमोली –
कोतवाली ज्योतिर्मठ को सूचना प्राप्त हुई कि पैनी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के समीप एक डीज़ल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही ज्योतिर्मठ पुलिस, फायर सर्विस एवं अन्य सहयोगी एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंचीं।
मौके पर पहुंचकर देखा गया कि टैंकर संख्या UK 07 CC 7777 सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पाया गया। उक्त टैंकर में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे।दुर्घटना के समय टैंकर में लगभग 12,000 लीटर डीज़ल भरा हुआ था, जो दुर्घटना के पश्चात सड़क किनारे बह रहा है।घटनास्थल पर एक व्यक्ति बंटी पुत्र अमरपाल, निवासी रामजी वाला, पोस्ट खिरनी, थाना मंडावर, जनपद बिजनौर मौजूद पाया गया।टैंकर चालक पम्मू मौके से अनुपस्थित था, जिससे पुलिस द्वारा फोन पर संपर्क किया गया। चालक द्वारा बताया गया कि वह प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल चला गया है।
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि निर्माणाधीन पुल के समीप सड़क निर्माण कंपनी द्वारा वाहनों के लिए बनाया गया अस्थाई रैंप केवल मिट्टी का है, जिसमें कोई भी सुरक्षा मानक (सेफ्टी बैरियर/गार्ड/सपोर्ट) मौजूद नहीं है।प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की कमी प्रतीत हो रहा है।पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मौके पर सुरक्षा घेरा बनाकर स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है, डीज़ल रिसाव को फैलने से रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा संबंधित विभागों को भी सूचित किया गया है।घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।


