पोखरी पुलिस की सटीक कार्रवाई, वारंटी को देहरादून से किया गिरफ्तार

चमोली –
माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट पोखरी द्वारा फौजदारी वाद संख्या 02/25, धारा 138 एनआई एक्ट में जारी गैर-जमानती वारंट की तामील के क्रम में दिनांक 19/12/2025 को पोखरी पुलिस द्वारा प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही की गई।
न्यायालय के आदेशानुसार वांछित वारंटी *वीरेंद्र सिंह बुटोला, पुत्र श्री कीरत सिंह बुटोला, निवासी ग्राम रतनपुर, पोस्ट नया गांव पेलिया, जनपद देहरादून* की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर देहरादून रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी, सुरागरसी एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए वारंटी को जनपद देहरादून से धर-दबोचा गया तथा गिरफ्तारी के उपरांत समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर वारंटी को तत्काल माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम*अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल अरुण गैरोला शामिल थे ।


