वन कर्मियों की मशक्कत से नागनाथ रेंज के चीड़ जंगल की आग बुझी
पोखरी-
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की नागनाथ रेंज अंतर्गत रैसू बीट के कखाड़ोब, लखड़ी और डुगधार क्षेत्र के चीड़ के जंगल में लगी आग पर वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। समय रहते आग बुझने से वन संपदा को भारी नुकसान होने से बचा लिया गया। विदित है कि
मंगलवार रात रैसू बीट के जिन्ना तोक क्षेत्र में अचानक आग लग गई थी। पिरुल की अधिकता और तेज हवाओं के कारण बुधवार को आग लखड़ी,कखाडोब और डुगधार क्षेत्र तक फैल गई, जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के नेतृत्व में वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल, वन आरक्षी सूरज राणा, बलवंत सिंह सहित अन्य वन कर्मियों ने बुधवार सुबह से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग बुझने से क्षेत्रवासियों को धुएं से भी राहत मिली।


