उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीईओ और सीईओ पटल प्रभारियों से की वार्ता

रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर डीईओ बेसिक एवं सीईओ पटल प्रभारी से मिलकर वार्ता की है। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को समस्याओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
वार्ता के बाद प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गोविन्द राम ध्यानी ने कहा है कि जनपद के जूनियर हाईस्कूलों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर डीईओ बेसिक से चर्चा करते हुए वेतन संबंधी भुगतान में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने कहा कि उनके स्तर से वेतन आवंटन समय पर किया जाता है, परंतु कुछ विद्यालयों द्वारा वेतन बिल समय से प्रस्तुत न किए जाने अथवा प्रशासक/प्रबंधकों के हस्ताक्षर समय पर न होने के कारण वेतन भुगतान में विलंब की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक प्रत्येक माह की 20 से 25 तारिख तक अनिवार्य रूप से वेतन बिल संबंधित पटल सहायक के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि समय से वेतन आहरण की कार्रवाई की जा सके। कहा कि यदि किसी कारणवश वेतन भुगतान में विलंब होता है,तो विद्यालय स्तर से संबंधित पटल सहायक या
संबंधित अधिकारी के माध्यम से अथवा संगठन के माध्यम से
जानकारी प्राप्त कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। संघ के पदाधिकारियों ने एनपीएस प्रक्रिया के संबंध में संबंधित पटल सहायक से वार्ता कर कहा कि प्रत्येक विद्यालय को अपने शिक्षकों व कर्मचारियों की एनपीएस धनराशि की एक एक्सेल शीट तैयार कर सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से अशासकीय विद्यालयों के ग्रुप में साझा करें,तत्पश्चात संबंधित पटल सहायक द्वारा आरटीजीएस की प्रतिलिपि व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। कहा यही प्रक्रिया जूनियर स्तर के विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होगी। पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष गोविन्द राम ध्यानी ने कहा कि पीटीए के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक में संगठन द्वारा एक सामूहिक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया,ताकि उच्च अधिकारियों को अग्रसारित कर कार्रवाई की जा सके। वहीं कहा कि जिन विद्यालयों में पूर्व से स्वीकृत पद तीन माह से अधिक अवधि से रिक्त चल रहे हैं, उन्हें यथाशीघ्र पुनर्जीवित किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें व शिक्षक कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक से संबंधित कार्यों हेतु अपने विद्यालय से किसी एक शिक्षक अथवा कर्मचारी को नामित कर संबंधित पटल सहायक के पास भेजें, ताकि अभिलेखों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर उन्हें सुव्यवस्थित एवं अद्यतन किया जा सके। वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत, जिलाध्यक्ष गोविन्द राम ध्यानी, जिलामंत्री कीरत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सतीश सेमवाल, प्रांतीय आय व्यय निरीक्षक यशवंत सिंह भंडारी, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह नेगी आदि मौजूद थे।


