Blog
भालूओं की रोकथाम के लिए योजना बताएं सरकार: मनोज
पत्रकार वार्ता में बोले केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत

गोपेश्वर।
केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हिंसक वन्यजीवों की रोकथाम के लिए सरकार संवेदनशील नहीं है।
नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मनोज रावत ने कहा कि सरकार वन्यजीवों की रोकथाम के लिए अपनी योजना बताएं। भालू अभी तक कई गौशालाओं को क्षतिग्रस्त कर लोगों के मवेशियों को मार चुका है। साथ ही राहगीर व घास लेने जंगलों में जा रही महिलाओं पर भी हमले कर रहा है। ये हमले कम नहीं हो रहे हैं। सरकार हिंसक हो रहे वन्यजीवों की रोकथाम के लिए कतई संवेदनशील नहीं है। लोग परेशानी झेल रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो पहाड़ से बड़ी संख्या में पलायन हो जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रकाश रावत, प्रमोद बिष्ट, संदीप आदि मौजूद रहे।


