जीआईसी गोर्ती मै एनएसएस शिविर शुरू

जखोली।
राजकीय इण्टर कालेज गोर्ती की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोर्ती में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की स्वयंसेवियों के द्वारा ग्राम सभा गोर्ती और आसपास के क्षेत्र में पर्यावरण स्वच्छता,जन जागरूकता,मद्यनिषेध,नशा मुक्ति आदि कार्यक्रम सम्पन्न किये जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का रिबन काट कर शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वयं सेवी छात्र छात्राएं शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में जनजागृति के साथ साथ नया संदेश देने का काम करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व शिशु मंदिर अमकोटि के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह सजवाण, कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने किया।


