बमोथ न्याय पंचायत शिविर में 100 से ज्यादा लाभार्थियों को मिला लाभ, 23 शिकायतों में से 18 का हुआ निस्तारण*
गौचर / चमोली।
विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत बमोथ में आयोजित जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत हुऐ बहुउद्देशीय शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने विभिन्न स्टालों से लाभ प्राप्त किया। शिविर में आई 23 शिकायतों में से 18 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर में महिला समूह बमोथ द्वारा बनाए गये मंडुवे की रोटी, चौसा भात, कड़ी,तिल की चटनी आदि का आनंद भी शिवरात्रियों द्वारा लिया गया।
मुख्य अतिथि वयोवृद्ध कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामचन्द्र गौड़ और उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुऐ शिविर में पेयजल, विधुत व्यवस्था, रेलवे ब्लास्टिंग से रानों गांव में मकानों पर पड़ी दरारों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु मुआवजा, रानो गांव के बह गये शिवालय की पुनर्निर्माण, क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण कार्य, तथा जंगली जानवरों से हो रहे नुक्सान को रोके जाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र में सुधार किये जाने, समय पर बीज खाद उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री घसियारी योजना से पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराऐ जाने, बहुउद्देशीय सहकारी समिति बमोथ का जीर्णोद्धार किये जाने संवंधित आवेदन उपस्थित लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किऐ गये। जिनमें से अधिकांश का निस्तारण कर बाकी आवेदनों पर जांच कमेटी बनाऐ जाने, तथा तथा संवंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग ने 20 खतौनी, समाज कल्याण विभाग ने 40 लोगों का सत्यापन के साथ जानकारी दी। इंडियन गैस एजेंसी सिमली द्वारा उपभोक्ताओं के कार्ड्स का सत्यापन, जिला सैनिक कल्याण ने पूर्व सैनिकों से संवंधित पांच लोगों का पेंशन, जन्म तिथि आदि का निस्तारण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि उपकरण, कीटनाशक दवा, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा बिभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पोखरी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जांच कर दवाइयां दी गई। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, बहुउद्देशीय सहकारी विभाग द्वारा समितियों के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रामचन्द्र गौड़, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री, खंड विकास अधिकारी पोखरी,शिव सिंह भंडारी, तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी, नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक दुग्ध अभिनव नौटियाल, समन्वयक संजय रावत सिवाई, विधुत उपखंड अधिकारी कर्णप्रयाग, पुनीत डिमरी,के अलावा संदीप सिंह तोपाल, डाक्टर प्रीतम गुप्ता, डॉ साक्षी सैनी, प्रार्मेसी अधिकारी कु. लक्ष्मी, सहायक मुकेश थपलियाल, मोहन सिंह, सहायक कृषि अधिकारी हर्ष बालियान, राजेश चौमियाल, वेटनरी फार्मासिस्ट शिशुपाल लाल आदि मौजूद थे।


