Blog

युवा सुरक्षित तो भविष्य सुरक्षित, चमोली पुलिस की मैदान में सशक्त पहल

ख़बर को सुनें

 

कर्णप्रयाग-

पुलिस अधीक्ष क चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस द्वारा निरंतर एवं प्रभावी जन-जागरूकता एवं जनसंवाद अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली कर्णप्रयाग व ज्योतिर्मठ क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें कानून, सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग राकेश भट्ट द्वारा उमा देवी पब्लिक स्कूल, कर्णप्रयाग में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्वयं छात्र-छात्राओं के मध्य जाकर विस्तृत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा साइबर अपराधों से बचाव के विषय में सरल उदाहरणों एवं वास्तविक केस स्टडीज के माध्यम से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अनेक प्रश्न पूछे तथा नशा मुक्ति, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग एवं यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

इसी क्रम में *महिला उप निरीक्षक निशा पांडे द्वारा* आईटीआई कर्णप्रयाग में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने नशा मुक्ति, यातायात नियम, साइबर अपराध, स्वस्थ शरीर का महत्व एवं करियर काउंसलिंग जैसे बहुआयामी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य, डिजिटल सुरक्षा एवं सही करियर मार्गदर्शन आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं तथा इनका संतुलन ही एक सुरक्षित एवं सफल भविष्य की नींव है।

 

बाजार चौकी कर्णप्रयाग में ‘थाना दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसमें *वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय नेगी* द्वारा स्थानीय नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं। उपस्थित नागरिकों ने सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को सामने रखा, जिनके शीघ्र एवं प्रभावी समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया तथा प्राप्त सुझावों को भविष्य की कार्ययोजनाओं में शामिल करने की बात कही गई।

इसी जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन (लंगसी) में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्योतिर्मठ देवेन्द्र सिंह रावत* द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं स्थानीय ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने नशे से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान की जानकारी देते हुए युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की। इसके साथ ही टेपों गांव में भी नशे के विरुद्ध छात्रों, अध्यापकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जन-जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु ग्रामीणों के साथ मिलकर तपोवन बाजार में जागरूकता मार्च निकाला गया, जिसके माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश आमजन तक पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button