नशे में धुत युवकों का सड़क पर तांडव, पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी

चमोली –
थराली पुलिस को डायल 112 पर मिली सूचना ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। सूचना के अनुसार वाहन संख्या UK 07 DQ 1847 (कार) में सवार तीन–चार युवक तेज रफ्तार में जिग-जैग ड्राइविंग, गाली-गलौज और हंगामे के साथ सड़क पर दहशत फैला रहे थे। उनके इस लापरवाह और उग्र व्यवहार से राहगीरों व अन्य वाहन चालकों की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष थराली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की। रणनीतिक घेराबंदी कर वाहन को देवाल तिराहे पर सुरक्षित रूप से रोक लिया गया। पूछताछ में वाहन चालक की पहचान आदित्य भंडारी पुत्र कुंवर सिंह भंडारी, निवासी आदरा, थाना थराली, जनपद चमोली के रूप में हुई। वाहन में चालक सहित कुल चार युवक सवार थे, जो प्रथम दृष्टया नशे की हालत में सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए।
पुलिस ने चारों युवकों का सीएचसी थराली में मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वाहन चालक शराब के प्रभाव में नहीं पाया गया, लेकिन वाहन में सवार अन्य तीन युवकों द्वारा नशे की हालत में सार्वजनिक शांति भंग करना सिद्ध पाया गया। पुलिस ने चारों को थाना थराली लाकर धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वाहन चालक कार को बिना सीट बेल्ट, बिना वैध बीमा प्रमाण पत्र तथा बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चला रहा था। इस पर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अलग से चालान कर मामला माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया।जनपद चमोली पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि नशे की हालत में वाहन चलाना, सार्वजनिक मार्गों पर अराजकता फैलाना और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जनहित और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्काल, कठोर और कानूनी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


