खिड़की तोड़ कर मवेशी को बनाया निवाला,लोग दहसत मै

चमोली – वनी जीव् की सक्रियता कम होने का नाम नही ले रही है हालिया घटना भेरनी ग्राम सभा के पानीगैर मै खिड़की तोड़ कर अंदर घुस कर एक मवेसी को भालू ने निवाला बना दिया वही सकण्ड गाव मै भी सोमवार को एक मवेशी निवाला बना दिया था ।
विकास खंड नंदा नगर के ग्राम सभा भेरनी के पानी गैर व सकण्ड ग्राम सभा के सकण्ड मै भी सरपंच तोता राम ममगाई व पानीगैर विपिन राणा के गौशाला की खिड़की तोड़ कर गांव को अपना शिकार बना दिया जिससे ग्रामीण दहशत मै यही सकण्ड व भरनी ग्राम पंचायत आपस मै जुड़े होने के करण दोनो ग्राम पंचायतो मै दहासत का माहौल लोग शाम होते एक घरो मै दुबकने को मजबूर है ग्राम प्रधान सकण्ड निराज सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह व प्रधान भेरनी परमा नंद पुरोहित ने कहा कि वन विभाग निष्क्रिय होने से आये दिन भालू का आतंक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मै पिंजरा व गस्त बड़ाई जाय नही तो क्षेत्र के लोग आंदोलन करने को मजबूर होगा।


