एक दिया अंकिता के नाम , प्रदेश सरकार को चेताया

चमोली –
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष , गणेश गोदियाल के आवाह्न पर आज इस वर्ष के अंतिम दिवस पर बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय दिलाने हेतु एक दिया अंकिता के नाम कार्यक्रम के तहत जिला,नगर कांग्रेस गोपेश्वर के तत्वावधान में कांग्रेसजनों द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड पर अंकिता के नाम दीये जला कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया तथा अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने की मांग की गई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी,नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोडिया,बरिष्ठ यूथ मुकुल विष्ट, ब्लाक उपाध्यक्ष मोहन नेगी पहाड़ी,एन एस यू आइ नेता किशन बर्त्वाल, गीता बिष्ट,गजेन्द्र बिष्ट, अनुराग भंडारी,स्नेहा, गणेश बड़वाल,व अक्षत पंवार आदि सामिल रहे। आनंद सिंह पंवार, जिला कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी सहित कई कॉग्रसियो ने भाग लिया ।


