Blog
जंगली सुअरों की दहशत, युवक की गोली से चाचा घायल

पिथौरागढ़ –
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया जाजरदेवल थाना क्षेत्र के दोबास बदोली तोक में जंगली सुअर घर के आंगन तक पहुंच गया। आंगन में खेल रहे बच्चे को बचाने के लिए युवक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई, जो पत्थर से टकराकर छर्रों में बदल गई। छर्रों से युवक के चाचा दौलत राम के पैर और जांघ में लगने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल माजिद ने बताया घायल की हालत खतरे से बाहर है। वहीं जिला अस्पताल के सर्जन डॉ मुकेश कुटियाल ने बताया कि पैर में उनके 6-7 छर्रे घुसे हैं कल ऑपरेशन के बाद निकाले जाएंगे। गोली की आवाज से जंगली सुअर भाग गए और बच्चे की जान बच गई। वन विभाग ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की बात कही है।



Good