देहरादून मे आयोजित 24 वीं प्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस जुडो कलस्टर प्रतियोगिता मै चमोली कि उप निरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने स्वर्ण पदक जीत कर चमोली का मान बड़ाया है ।
देहरादून मै आयोजित प्रादेशिक वाहिनी पुलिस जुडो कलस्टर् 2 दिवसीय प्रतियोगिता निरीक्षक मै प्रतिभाग कर चमोली स्वर्ण पदक जीता है उप निरीक्षक के पद पर तैनात स्नेहा तड़ियाल ने अपने प्रति द्वंधी कों धूल चाटते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर जनपद के पुलिस महकमें ने खुशी जाहिर की है पुलिस कप्तान सर्वेश पवार ने बधाई देते हुये कहा कि यह गौरव का क्षण पूरे जनपद के लिए अविस्मरणीय है। स्नेहा तडियाल ने साबित किया कि समर्पण और मेहनत से हर मुकाम पाया जा सकता है।”