उद्योग विभाग की ग्रामीणों के साथ उद्योग गोष्टी का आयोजन
राजबगठी मै आयोजित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले
चमोली –
विकास खंड नंदा नगर के ग्राम पंचायत राजबगठी मै जिला उद्योग विभाग ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम मै ग्राम प्रधान महाबीर रावत की अध्यक्षता मै एक गोष्टी का आयोजन किया गया
पंचायत भवन सभागार राजबगठी मै आयोजित गोष्टी मै जिला उद्योग केंद्र गोपेश्वर के सहयोग से उद्मिता विकास कार्यक्रम सहायक प्रबंधक पंकज चौहान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जिसमे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं ओर उस पर उद्यमी को मिलने वाली छुट व सुविधा की जानकारी दी गयी जिसमे ग्रामवसियो को लाभ हो स्वरोजगार पर अधिक ध्यान देने भी जोर दिया गया । सरकार की मंशा व आम लोगो के जन जीवन को सरल बनाने के लिये सरकार हर संभव प्रयास कर रही है जिससे लोग स्वरोजगार की ओर अग्रसारित हो ओर अपना रोजगार चला सके बैठक मै क्षेत्रीय समनवयक निंजना रावत बलवंत सिंह रावत ,ग्राम पंचायत सदस्य व सरपंच जीतेन्द्र सिंह , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह , परमा नंद मामगाई , श्रीमती मुनी देवी , तुलसी देवी ,जगदम्बा प्रसाद् चमोला, तनुज पवार , उमा रावत , रघुबीर पवार , रमेश रावत , प्रशांत रावत , श्रीमती इंद्रा देवी , सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।


