नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रामनगर,
रामनगर क्षेत्र में नाबालिग युवक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऊंटपड़ाव निवासी पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी सिकन्दर द्वारा खुद के नाबालिग पुत्र को बहला फुसलाकर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने तथा आरोपी के अन्य साथी द्वारा उसकी वीडियो बनाने व नाबालिग को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। जिस आधार पर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2), 351 (3) व पॉक्सो अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिकन्दर पुत्र स्व. इकबाल निवासी ऊंटपड़ाव नियर नार्मल स्कूल खताडी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गवाहो के बयान के आधार पर मुकदमें में बीएनएस की धारा 61 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 17 जोड़ते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की गई। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश पर हल्द्वानी उप कारागार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


