वन्य जीव से बचाओं सरकार, नंदप्रयाग मै आंदोलन
नंदप्रयाग –
नंदप्रयाग तहसील के अंतर्गत आने वाले गावो मै वन्य जीव से हो रहे नुकसान से आम जन जीवन को नुक्सान को लेकर लगभग 10 ग्राम सभा व नगर पंचायत के लोगो का आक्रोश का आज नंदप्रयाग कि सड़को पर दिखा । जिसके तहत केदारनाथ वन जीव के रैंजर को ज्ञापन दिया गया ओर जगली जानवरो से बचाने कि गुहार लगाई गयी
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र मै लगातार हो रहे भालू व सुवर के आतंक से समस्त क्षेत्र वासी परेशान है जिसके तहत ग्राम सभा राजबगठी,महड़ बगठी, भेरनी टेफना, मगरोली, सेम ,चटिंग्याला, खड़गोली , थिरपाक, संकड़, पवन किला, मासों, देवर कंडनेरी, पुरसाडी, सहित दर्जनों गांव से महिला मगल दल ,युवक मगलदल, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी लोग भारी संख्या मै शामिल हुये इस आंदोलन का उदेश्य क्षेत्र मै सक्रिय जगली जानवरो से हो रहे नुक्सान से राहत देना है आंदोलन नंदप्रयाग बाजार से नंदप्रयाग बगड मै केदार नाथ वन प्रभाग के रेंज ऑफिस मै साकेतिक धरना जाता धरने मै बैठे वक्ताओं ने जगली जानवरों से हो रहे खेती व मवेशियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसे सबसे अधिक महिलाओ को दो – चार होना पड़ता है वही लोगो का आरोप था कि जिले मै जितने भी भालू आतंक मचा रहे है यह बाहर से भेजे गये है उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार से भी नाराजगी जताई है आंदोलन मै पूर्व कॉग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र रावत , पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मन बिष्ट , जिलापंचायत सदस्य थिरपाक सरोजनी रावत , पूर्व प्रधान दिनेश रावत ,हरी प्रसाद पुरोहित ,नन्दाकिनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जी आर मुनियाल, नरेंद्र कठेत, गुडूराजा , ननंदप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला, ग्राम प्रधान सघ के संरक्षक महाबीर रावत , गोरव सती, परमा नंद पुरोहित, प्रदीप सिंह , हरीश राणा , श्रीमती प्रीति ,साहित महिला मगल दल सहित कई लोगो शामिल थे


