गौचर रहा पूर्ण बंद ,सभी व्यापारियों रखे अपने प्रतिष्ठान बंद
कॉग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने समस्त जनता का धन्यवाद किया

गौचर –
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर क्षेत्र में स्वत स्फूर्त बंद रहा। केंद्रीय व्यापार संगठन के स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद आम जनता व व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे ।
केन्द्रीय व्यापार संगठन द्वारा द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश के बाद भी गौचर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हालांकि कई व्यापारियों ने सुबह अपने प्रतिष्ठान खोल दिए थे लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता अजय किशोर भंडारी,हरीश नयाल,महाबीर नेगी आदि ने उन्हें भी मानवता की दृष्टि से प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया। कुल मिलाकर क्षेत्र में बंद पूर्ण रूप हो बंद रहा आवश्यक सेवायें दूध की गाड़ियां ना आने से लोग हुये परेशान रहे । वही कॉग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने सभी व्यापरियो , ऑटो चालक , वाहन चालक, वाहन मालिक सभी का धन्यवाद किया उन्होंने आम जनता का भी धन्यवाद किया जिनके दम पर मुख्यमंत्री को सीबी आई जांच के आदेश देने पड़े ।


