Blog

95.12 करोड़ रुपये से होगा सिरोबगड भूसखलन का ट्रीटमेंट

ख़बर को सुनें

जनपद चमोली व रुद्रप्रयाग कि लाइफ लाइन है यह मार्ग ,

दो धामों के लिये यही से गुजरना होता है सभी यात्रियों को

श्री केदारनाथ यात्रा एवं श्री बद्रीनाथ यात्रा होगी सुगम

रुद्रप्रयाग।

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के निरंतर प्रयासों एवं प्रभावी समन्वय के परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (पुराना एनएच-58) पर सिरोबगड़ क्षेत्र में भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह कार्य वार्षिक योजना 2025-26 के अंतर्गत किया जाएगा।

स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत सिरोबगड़ में चेनाज 350.767 से 350.938 तक भूस्खलन उपचार कार्य कराया जाएगा, जिसकी कुल स्वीकृत लागत लगभग 95.12 करोड़ रुपये है। इससे पूर्व राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 96.11 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे परीक्षण के उपरांत मंत्रालय स्तर पर संशोधित करते हुए स्वीकृति दी गई।

सिरोबगड़ क्षेत्र में लंबे समय से भूस्खलन की समस्या के कारण यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय निरीक्षण, तकनीकी परीक्षण तथा प्रस्ताव को त्वरित रूप से उच्च स्तर तक भेजने के लिए लगातार प्रयास किए गए।

कार्य के अंतर्गत ढीली चट्टानों की स्केलिंग, हाई टेन्साइल केबल नेट, डीटी मेष एवं रॉक एंकर के माध्यम से पहाड़ी ढलानों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे भविष्य में भूस्खलन की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। यह कार्य ईपीसी आधार पर संपादित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सिरोबगड़ ट्रीटमेंट कार्य की स्वीकृति से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अधिक सुरक्षित होगा तथा चारधाम यात्रा के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आवाजाही भी सुगम होगी। जिला प्रशासन जनसुरक्षा एवं जनसुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button