Blog

चमोली सहित अन्य जनपदो मै बंद का असर देखने को मिला

ख़बर को सुनें

चमोली –

जनपद चमोली मै अंकिता भंडारी हत्या कांड को लेकर रविवार को बंद का ऐलान लगभग सफल रहा भले ही कुछ स्थानों पर अंशिक तो कही बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे अधिक तर बाजारों मै सननाटा पसरा रहा जायदा तर स्थानों मै वाहनों की आवा जाही कम रही ।

उलेखनीय है भरतीय रास्ट्रीय कॉग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्या कांड मै शामिल बी आई पी मै भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम व अजय कुमार का नाम आने से प्रदेश मै आंदोलन कि बाड़ आगयी थी युकेडी मुख्य विपक्षी दल कॉग्रेस ने हर जिले – विकास खंड, बाजारों मै इसे जन आंदोलन बना दिया जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंकिता के माता – पिता से मिलकर उनकी मनसाह जानकर इस मामले मै सीबी आई से दुबारा से जांच कि माग दोहराई है

रविवार को प्रदेश मै बाजार अधिक तर स्थनों मै बाजार व दुकाने बंद रही वही अधिकतर बाजारों मै वाहनों का आना जाना भी नही हुआ चमोली जनपद मै थराली , गैरसैण , महेल चोरी, मैथान बाजार पूर्ण बंद रहे तो बाकी बाजारो मै कुछ -कुछ दुकाने बंद रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button