नंदा देवी गौशाला में भालू का हमला, गाय की मौत

ग्रामीणों में दहशत, पिंजरा लगाकर भालू पकड़ने की मांग*
थराली –
उत्तराखंड के चमोली जनपद में इन दिनों भालू और गुलदार के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। विकासखंड थराली की ग्राम पंचायत सूना के अंतर्गत नंदा देवी गौशाला में शनिवार देर रात भालू के हमले से एक गाय की मौत हो गई।
सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश देवराड़ी ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे भालू ने नंदा देवी गौशाला की छत और दीवार को क्षतिग्रस्त कर भीतर घुसते हुए एक गाय पर हमला कर दिया। रविवार सुबह करीब छह बजे जब प्रेमचंद्र देवराड़ी गौशाला पहुंचे तो गाय को मृत अवस्था में पाया गया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज प्रसाद देवराड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश देवराड़ी ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आज एक गाय पर हमला हुआ है, कल जंगल में चारा लेने या पशुओं को चराने जाने वाले किसी व्यक्ति के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है, इसलिए ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।
घटना के बाद नंदाबल्लभ देवराड़ी, ग्राम प्रधान सूना अनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन देवराड़ी, चंद्र मोहन देवराड़ी, घनानंद देवराड़ी, नित्यानंद देवराड़ी, राकेश देवराड़ी, भवानी दत्त, दीपा देवी (महिला मंगल दल अध्यक्ष) सहित अन्य ग्रामीणों ने भी वन विभाग से पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द भालू को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।


