Blog

मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का हल्ला बोल, जखोली में कार्यकर्ताओं ने रखा एक दिवसीय उपवास, सरकार पर साधा निशाना

ख़बर को सुनें

जखोली ( रुद्रप्रयाग)।

विकासखण्ड जखोली मुख्यालय परिसर में डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सम्मुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन’वीबीजी रामजी किए जाने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। ब्लाक मुख्यालय के डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एकत्रित हुए और सुबह 11 बजे से शाम 4:00 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल सहित कई अन्य स्थानीय नेताओं ने इस बदलाव को केवल नाम का परिवर्तन नहीं, बल्कि योजना की ‘मूल आत्मा’ पर प्रहार बताया है। उनके अनुसार, 2005 में शुरू की गई इस योजना का मुख्य आधार काम की गारंटी, वेतन की गारंटी और जवाबदेही था। नए नियमों के तहत अब रोजगार की गारंटी को कमजोर कर दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पहले ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत से सीधे काम मांग सकते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार यह तय करेगी कि किस गांव में काम होगा और किसमें नहीं। आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में पंजीकृत लाखों मजदूरों में से केवल कुछ हजार को ही काम मिल पाया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि रोजगार के दिनों को कागजों पर भले ही 100 से 125 दिन बढ़ा दिया गया हो, लेकिन जमीन पर मजदूरों को औसतन 40 दिन का काम भी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा योजना के फंडिंग पैटर्न में बदलाव करते हुए राज्यों पर 40% वित्तीय बोझ डालने की भी आलोचना की गयी,जिससे पहले से कर्ज में डूबी राज्य सरकार के लिए इस योजना को लागू करना कठिन हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने इस कदम को महात्मा गांधी के अपमान से जोड़ते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांधीवादी विचारधारा के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह किसानों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर किया था, उसी तरह कांग्रेस भी मनरेगा के पुराने स्वरूप को बहाल कराने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। आने वाले दिनों में यह आंदोलन न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा, जहाँ ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव पारित करवाकर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमुख प्रदीप थपलियाल,कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर पवार, ब्लाक प्रमुख विनीता चमोली,राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान हरीश पुंडीर,पूर्व प्रमुख चैन सिंह पवार,भगत सिंह पुंडीर,धर्मपाल रावत ,शर्मा लाल,पूर्व प्रधान शीला भंडारी,अरुणा नेगी, प्रकाश थपलियाल ,सुषमा देवी,महिला मंगल दल अध्यक्ष तनुजा देवी, सुखदेई देवी, जस्सीदेवी,प्रर्मिला देवी, सरिता देवी, प्रीति देवी,प्रभादेवी,सपना देवी, रीना देवी अध्यक्ष, अंजना पवार,अनुसूया देवी अध्यक्ष,संतोषी देवी,पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश कोठारी,दीपक पवार, रोशनी देवी,सरोजनी देवी, मंगला देवी, ज्योति देवी, उषा देवी,अशरफी देवी,

बलवीर पंवार ,अनिता देवी, सरिता देवी,पूजा देवी,विजयलक्ष्मी, कुसमा देवी,शांता देवी,सुधा देवी,अनीता देवी, कमला देवी , अंकुर रावत,अर्जुन कुमार, सुमित रावत, विजय सिंह पवार विनोद राणा , आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button