Blog

चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाने के दिए दिशा निर्देश*

ख़बर को सुनें

*चमोली –

चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित, पर्यावरण अनुकूल एवं यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, सड़क, स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम की स्थापना, प्रतिदिन यात्रा बुलेटिन जारी करने, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर हेल्पलाइन नंबर जारी करने तथा एम्बुलेंस एवं हेली सेवा की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पर्यटन अधिकारी को यात्रियों के पंजीकरण, चारधाम यात्रा 2026 बुकलेट का प्रकाशन, यात्रा मार्ग पर होर्डिंग लगाने एवं होटलों में कमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ईओ बद्रीनाथ को मंदिर परिसर के बाहर चप्पल-जूते की सुव्यवस्थित व्यवस्था एवं बद्रीनाथ से माणा तक स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

एनएचआईडीसीएल एवं बीआरओ को सड़क चौड़ीकरण, मार्ग से मलबा हटाने तथा सम्बंधित विभागों को वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा से पूर्व डॉक्टरों की तैनाती, 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं ज्योतिर्मठ अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने एआरटीओ को बस एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर लेने के साथ ही प्रवर्तन दल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा एएमए जिला पंचायत को घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण की प्रक्रिया समय से पूर्ण करने, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति की जांच एवं व्यवस्था दुरुस्त करने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को राशन एवं ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, एसडीएम आरके पाण्डेय, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, एएमए जिला पंचायत तेज सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button