Blog

चिरबिटिया–गुप्तकाशी मोटर मार्ग को वैकल्पिक केदारनाथ यात्रा मार्ग घोषित करने की मांग।

मकर संक्रांति पर किया गया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

ख़बर को सुनें

दिलवार सिंह बिष्ट /रुद्रप्रयाग-

केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा क्षेत्रीय विकास को गति देने के उद्देश्य से चिरबिटिया–मयाली–तैला–टाट–डंगवाल गांव–कुड़ी–अदूली होते हुए बसुकेदार–गुप्तकाशी मोटर मार्ग को वैकल्पिक केदारनाथ यात्रा मार्ग घोषित किए जाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। यह हस्ताक्षर अभियान भाजपा नेता कमलेश उनियाल के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ चिरबिटिया मार्केट से किया गया। अभियान की अगुवाई करते हुए भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन वर्तमान में रुद्रप्रयाग–तिलवाड़ा–अगस्त्यमुनि–गुप्तकाशी मार्ग पर अत्यधिक दबाव के कारण यात्रा काल में जाम, दुर्घटनाएं और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए चिरबिटिया–गुप्तकाशी मोटर मार्ग को वैकल्पिक यात्रा मार्ग के रूप में विकसित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह मार्ग लगभग 78 गांवों को जोड़ता है और वर्ष 2013 की आपदा के दौरान इसी मार्ग ने वैकल्पिक संजीवनी मार्ग की भूमिका निभाई थी, जब इसी रास्ते से लाखों यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की जान बचाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने से केदारनाथ यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र को जाम से बड़ी राहत मिलेगी तथा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो। हस्ताक्षर अभियान से जुड़े क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस मार्ग को यात्रा मार्ग घोषित किए जाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। होटल, ढाबे, टैक्सी, होमस्टे, गाइड सेवाएं, दुकानें, हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पाद और कृषि उपज के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के पलायन पर रोक लगेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।

हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से क्षेत्रवासी, दुकानदार एवं जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं शासन-प्रशासन के समक्ष यह सामूहिक मांग पत्र प्रस्तुत रखेंगे । सभी हस्ताक्षरकर्ता यह मांग कर रहे हैं कि जनहित और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए चिरबिटिया–बसुकेदार, गुप्तकाशी मोटर मार्ग को शीघ्र वैकल्पिक केदारनाथ यात्रा मार्ग घोषित किया जाए तथा इसका चौड़ीकरण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button