उत्तराखंड

नितिन नेगी अमेरिका से करगे भौतिक विज्ञान से पीएचड़ी

ख़बर को सुनें

गौचर -( के ऐस असवाल)               चमोली नगरपालिका क्षेत्र गौचर के  निवासी वरिष्ठ ब्यायाम शिक्षक एवम राष्ट्रपति से सम्मानित राजेन्द्र सिंह नेगी के सुपुत्र नितिन ने अपनी मेहनत लगन और अनुशासन से अमेरिका में उच्च शिक्षा पीएचडी भौतिक विज्ञान में प्रवेश स्थान प्राप्त करके अपने देश,प्रदेश व जनपद का नाम रोशन किया

उलेखनीय इस  नितिन मूल निवासी विकास खण्ड पोखरी के करछूना गांव के रहने वाले है वर्तमान में कई वर्षों से गौचर नगरपालिका क्षेत्र  भी उनका निवास स्थान है नितिन ने अपनी पढ़ाई कक्षा 6 से राजकीय इण्टर कालेज गौचर से इंटरमीडियेट किया था तत्पश्चात देहरादून के एस जी आर आर से बीएस सी और दिल्ली से एमटेक किया और नितिन सात समन्दर पार अमेरिका में उच्च शिक्षा पीएचडी मे प्रवेश स्थान हासिल करके अपने देश का नाम रोशन करके हमारे पहाड़ वासियों के लिए गर्व है उनके पिताजी राजेन्द्र सिंह नेगी जो वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज गौचर में कार्यरत हैं स्वयं भी शिक्षा और अनुशासन के प्रतीक रहे हैं इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक एसएस नेगी नगरपालिका अध्यक्ष संदीप नेगी व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल गौ सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य अनिल नेगी जन कल्याण लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार जयकृत बिष्ट मुकेश नेगी सुबेदार कुशाल सिंह नेगी एवम क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button