
चमोली – ग्राम पंचायत कि पहली खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान पूजा देवी कि अध्यक्षता मै सम्पन किया गया बैठक मै ग्राम पंचायत कि 144 समस्याओं का भी समाधान किया गया ।
विकास खंड नंदा नगर के ग्राम पंचायत कानोल मै आयोजित खुली बैठक मै विकास खंड स्तरीय सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ग्राम पंचायत घर मै ग्रामीणों ने गाव के विकास व समस्याओं पर खुल कर बात की ग्राम पंचायत मै 144 समस्याओं का निस्तारण भी बैठक के दौरान किया गया यहां उपस्थित पशुलन,कृषि , उद्यान ,चिकित्सा, पेयजल, युवा कल्याण, पुलिस, राजस्व, ग्राम विकास सहित सभी विभागों ने प्रतिभाग किया ग्राम प्रधान पूजा देवी ने गाव के विकास मै अपना हर संभाव योगदान देने की बात कही इस अवसर पर नव युवक मगल दल का गठन किया गया जिसमे कुंवार सिंह को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया जब कि महिला मंगल दल का क्षेत्र अधिक होने के करण अगली बैठक मै तय किया जायेगा इस खाद्य पूर्ति अधिकारी जयकृत बिष्ट , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिलाष चौहान , थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रावत , कृषि सहायक अधिकारी शौरभ सकलानी , उद्यान अधिकारी जीतेन्द्र रावत , ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह राणा, , पूर्व प्रधान सरस्वती देवी, रोजगार सेवक महेश कुमार , जेई मनरेगा दिग्म्बर फर्स्वान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कंचन ,वन सरपंच बलवंत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दमयंती बिष्ट ,गबर सिंह नेगी , पूर्व प्रधान देव सिंह, डॉ हुक्कम सिंह सहित ग्राम सभा के समस्त युवक ,महिला पुरषो ने बड़ -चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम का संचालन विकास पंचायत अधिकारी प्रदीप राणा ने किया ।




