पार्षद ने 56 बच्चों को निःशुल्क कंबल वितरित किए

पोखरी।
नगर पंचायत पोखरी के वार्ड संख्या–3 विनायकधार के पार्षद गिरीश किमोठी ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में पहल करते हुए राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी के 56 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंबल वितरित किए। कंबल वितरण उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पार्षद गिरीश किमोठी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र पोखरी के चार प्राथमिक विद्यालय—पोखरी, नखोलियाना, देवर एवं विशाल—में अध्ययनरत कुल 110 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कंबल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी के विद्यार्थियों को कंबल वितरित किए गए हैं, जबकि शेष विद्यालयों में शीघ्र ही कंबल वितरण किया जाएगा।
उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ठंड के मौसम में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर राकेश भट्ट, डी.एस. राणा, भूपेंद्र थपलियाल सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो संलग्न



