
रुद्रप्रयाग – विकास खंड अगस्तमुनी मै भाजपा ने पहली बार प्रमुख पद सहित तीनो पदो निर्विरोध निर्वाचित हुआ है यहां भाजपा इतिहास रचने मै कामयाब रही इसका पुरा प्रयास यहां के भाजपा सगठन प्रभारी को जाता है
जानकारी के अनुसार जगोठ क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य बनने के बाद भुवनेश्वरी देवी ने प्रमुख पद की ताल ठोकी तो कांग्रेस समर्थित गायत्री देवी भी प्रमुख पद पर नामांकन करा लिया नाम वासी के नाटकीय तरीके से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया तो भुवनेश्वरी देवी निर्विरोध निर्वाचित होगयी वही कनिष्ट प्रमुख पद पर सविता भंडारी व जेष्ट प्रमुख पद पर शांति प्रशाद चमोला को बनाया गया है स्वतंत्र से आज -तक यह पहला मौका है जब विकासखंड मै भाजपा सरकार बनाने मै कामयाब रही उसका पुरा श्रेय यहां के सगठन प्रभारी महाबीर सिंह पवार को जाता है उनका कहना है कि पूर्व मै मुझे उखीमठ का प्रभारी बनाया गया था लेकिन मेरे निवेदन पर सगठन द्वारा मुझे अगस्तमुनी का प्रभार दिया गया ओर हमारे सगठन के सभी लोगो के प्रयास से हम पहली बार अगस्तमुनी मै कमल् का फुल खिलाने मै सफल रहे 



