जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान को लेकर कॉग्रेस ने किया प्रदर्शन

जोशीमठ –
ज्योर्तिमठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सनातन धर्म की जीवंत परंपरा और आध्यात्मिक चेतना के प्रतीक हैं। प्रयागराज जैसे तीर्थराज में, जहाँ ज्ञान, तप और संस्कृति की त्रिवेणी बहती है, वहाँ पर शंकराचार्य जी के साथ अमानवीय जघन्य कृत्य का व्यवहार हमारी सांस्कृतिक मर्यादाओं व सनातन मूल्यों के विरुद्ध है तथा सनातन धर्म,संत समाज व करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा हमला है।जो निंदनीय है।
माघ मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर ज्योतिर्मठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ उतर प्रदेश पुलिस व मेला प्रशासन द्वारा किए गए अमानवीय, निंदनीय व जघन्य कृत्य के विरोध में आज दिनांक 20/1/2026 कांग्रेसजनों द्वारा नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट व ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवांण की अगुवाई में जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड तिराहे पर उतर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। तथा दोषियों के खिलाफ शीघ्र कठोरतम कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, पूर्व पीसीसी सदस्य अनिल कठैत,बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, जिलाध्यक्ष यूथ सूर्य प्रकाश पुरोहित, बरिष्ठ यूथ मुकुल विष्ट/प्रदीप नेगी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री गोपाल रावत,,
ब्लाक महामंत्री रविन्द्र बर्त्वाल, अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष मदन सेमवासी, अनुसूचित जनजाति ब्लाक अध्यक्ष नारायण सिंह रावत,न्याय पंचायत अध्यक्ष रुद्र सिंह भंडारी,एन एस यू आइ नेता किशन बर्त्वाल व जसपाल लाल आदि कार्यकर्तागण सामिल रहे।आनंद सिंह पंवार, जिला कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी।



