देहरादून मे 2 बगलादेशी महिलाये आई पुलिस कि गिरफ्त मे

देहरादून – पटेल नगर थाना क्षेत्र मै अवैध रूप से रह रहे दो बंगाला देशी महिलाये पुलिस की गिरफत मै आई है पुलिस व एल ई यू व सो ओ जी के सयुक्त चैकिंग,व सत्यापन अभियान् के तहत यह महिलाये पकड़ मै गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस ए पी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एसओजी व एल ई यू के सयुंक्त अभियान आपरेशन कालनेमि के तहत लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही पटेलनगर क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रही महिलांए आई पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब अभियान को इर बल दिया जायेगा पुलिस संयुक्त टीम द्वारा चलाये गये चैकिंग व सत्यापन अभियान के दौरान पुर्व मै भी अवैध रूप से रह रहे 5 बंगलादेशी नागरिक को भी गिरफदार किया गया था अब इन के विरूद्ध नियमानुसार अमल में लाई जायेगी वैधानिक कार्यवाही अमल मै लाई जा रही है गिरफदार महिलाओ मै पूजा विहार मै अवैध यशमीन व रशीदा बेेगम को हिरासत मे लिया गया हैं। बताया गया कि इन के पास से पश्चमी बंगाल का पहचान पत्र मिला है बतया गया कि ये लोग पश्चिम बगाल बॉर्डर से हो कर यहां पहुंची है पटेल नगर कोतवाल प्रभारी चंदभान अधिकारी ने बताया


