
गौचर ( प्रदीप लखेड़ा )
लगातार हो रही बारिश के चलते विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत सूगी में आवशिय भवन को नुकसान के साथ ही गौशाला भी को खतरा बना है सुगी गाव निवासी ल्रजनीश रंजू खत्री का आवासीय भवन को भूस्खलन होने से अखतरा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार पोखरी विकास खंड के ग्राम सूगी निवासी रजनेश खत्री ने बताया कि मेरे आवासीय भवन के ऊपरी हिस्से से हो रहे भूस्खलन में खतरा बना हुआ है। भारी मलवा पत्थर आने से हाल ही में बना शौचालय व गौशाला को क्षति पहुंची है और भवन को भारी खतरा बना हुआ है। इस संबंध में स्थानीय उप राजस्व निरीक्षक पूजा शाह को अवगत कराया गया। राजस्व उप निरीक्षक पूजा शाह द्वारा मेरे आवासीय भवन आदि का मौका मुआयना किया गया है। भवन स्वामी ने कहा कि समय रहते सुरक्षात्मक कार्य नहीं किये गये तो भारी नुक़सान हो सकता है।
राजस्व उप निरीक्षक पूजा शाह ने कहा कि भवन स्वामी की सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। तथा रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।



