
गौचर – 79 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श् संदीप त्यागी ने सभी शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया व सभी ने राष्ट्र गान गाया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा देश सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के वर्ग -14, खो-खो में जिन छात्रों ने पदक प्राप्त किए थे उन सभी को प्राचार्य महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने सम्बोधन से सबको अपने देश के प्रति कर्त्तव्य निष्ठ बनने की, कर्त्तव्य का पालन करते हुए अपने देश व देशवासियों के सतत सहयोग की भावना को जगाए रखने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री अंकुश डंडरियाल जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य द्वारा सभी को मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।



