उत्तराखंड
विधायक व मंत्रियों साहित अधिकारियो को दिया जायेगा स्थानीय उत्पाद
जय बद्री विशालस स्वायत्त सहकारिता दशोली ने किया तैयार

भराड़ीसैण (गैरसैंन् )
गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस क्रम में ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) / NRLM गैरसेन के माध्यम से जय बद्रीविशाल स्वायत्त सहकारिता, दशोली द्वारा तैयार की गयी स्थानीय उत्पाद सामग्री के 100 पैकेट एवं हाउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड से 100 पैकेट तैयार कर उपलब्ध करवाये गए है ।
जिला विकास अधिकारी श्री के.के. पन्थ जी द्वारा सभी उत्पाद का निरीक्षण कर विधान सभा भराड़ीसेंन को भेजे गए, जिससे जय बद्रीविशाल स्वायत्त सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का 1 लाख 57 हजार रुपए की सामग्री विक्रय की गई ।




Good news