

गोपेश्वर –
बरसात के मौसम मै भी श्रीबद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब ,लक्षमण सिद्ध मंदिर के दर्शनों के लिए यात्रियों का ताता लगा है रोज दर्शनों के जाने वालो की सख्या भी कम नही है भले ही आज यात्रा मार्ग पूरी तरह सूचारू रहे
पुलिस विभाग की माने तो इतनी वर्षात के बाद भी भगवान के प्रति आस्था रखने वाले यात्रियों को बरसात भी आस्था ओर श्रद्धा को नही रोक पा रहे है यदि हम कपाट खुलने से अभी तक यात्रियों की कुल संख्या देखे तो अभी तक भगवान बद्री नारायण के दर्शन के लिए 1250582 लोगो ने दर्शन किये है जब आज रविवार को 2364 लोगो ने दर्शन किये वही हेमकुंड साहेब के मथा ठेकने वालो मै अभी तक240246 लोगो ने मथा ठेका ओर आज 1079 लोगो ने दर्शन किये और जब कि यात्रा मार्ग आज सामन्य रहा लगभग सभी मार्ग खुले रहे



