बद्रीनाथ –
चमोली पुलिस सोशल डिया सेल को प्राप्त एक वीडियो में कुछ युवकों द्वारा बद्रीनाथ धाम क्षेत्र में कार के ऊपर बैठकर स्टंट करते हुए देखा गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उक्त वीडियो को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना बद्रीनाथ प्रेषित किया गया।
थाना बद्रीनाथ पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित वाहन की तलाश कर उसे बरामद किया गया तथा सभी युवकों को थाने लाया गया। वहाँ उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में पुनः ऐसा कृत्य न करने की कड़ी चेतावनी/हिदायत दी गई।
चमोली पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का स्टंट या अव्यवस्थित गतिविधि सहन नहीं की जाएगी और इस प्रकार की हरकतों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



