आपदा मै हुये नुकसान का लिया जायजा ,सीएम पहुँचे आपदा कैम्प मै
थराली आपदा क्षेत्र का किया निरीक्षण,प्रभावितो से कि मुलाक़ात

थराली (महाबीर रावत)
थराली आपदा क्षेत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को निरीक्षण कर कर आपदा हुये नुकसान का जयाजा लिया साथ ही राहत कैम्प मै पहुंच कर आपदा मै प्रभावित लोगों से मुलाकत किया सीएम ने कुलसारी मै आपदा कैम्प का भी जयाजा लिया दूसरी ओर जिलाधिकरी व पुलिस अधिक्षक ने आपदा कैम्प मै बन रहे खाने का भी स्वाद लिया
उन्होंने सबसे पहले कुलसारी स्थित राहत कैंप में पहुँचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्री धामी ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है तथा पुनर्वास और राहत कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ गति से संचालित करने और प्रभावितों को समय पर हर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रशासन की टीमें लगातार ग्राउंड जीरो पर कार्यरत हैं और हर प्रभावित तक मदद पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा ।चमोली पुलिस एवं जिला प्रशासन आपदा प्रभावित नागरिकों से अपील करते हैं कि अफवाहों से बचें, धैर्य बनाए रखें। सरकार एवं प्रशासन हर संभव मदद के लिए आपके साथ है।




Great job CM sir
CM good
Good news
Glad to hear ..
Good news