अग्नि शमन ने किया मॉक ड्रील

गोपेश्वर – फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा बिरही में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं मॉक ड्रिल*प्भारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर ने बिरही गंगा हाइड्रो पावर प्लांट में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
इस अभ्यास के दौरान प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष रूप से क्लास-B प्रकार की आग से निपटने हेतु प्रयुक्त अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) की विस्तृत जानकारी दी गई। कर्मचारियों को केवल सैद्धांतिक प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि आग बुझाने का व्यावहारिक परीक्षण भी कराया गया, जिससे उनकी आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।मॉक ड्रिल के उपरांत फायर सर्विस दल ने ग्राम बिरही में भी एक विशेष अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें ग्रामीणों को आग लगने के कारणों, बचाव के उपायों और आग की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।




Great .