चमोली पुलिस घर -घर जाकर ले रही है बुजुर्गों की सुध

गोपेश्वर –
चमोली पुलिस द्वारा लगातार घर-घर जाकर अकेले रह रहे बुजुर्गों के उनका हालचाल लिया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुन रहे है और उन्हें यह भरोसा दिला रहे है कि किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़ने पर चमोली पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।
मंगल वार को थराली पुलिस जीत सिंह उम्र 78 का हालचाल जानने उनके दूरस्थ गाँव पहुँची। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें 24×7 उपलब्ध पुलिस हेल्पलाइन नंबर व थाना स्तर पर संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए गए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे बिना संकोच तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकें। साथ ही, उन्हें सुरक्षा संबंधी जरूरी सुझाव भी दिए गए। अक्सर देखा जाता है कि जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुँचे कई बुजुर्ग अकेलेपन का सामना करते हैं, जिससे उनका मनोबल कमजोर हो जाता है। ऐसे में चमोली पुलिस की यह पहल न केवल उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिला रही है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और मानसिक संबल को भी मज़बूत कर रही है।
चमोली पुलिस आगे भी बुजुर्गों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगी।




Good news