उत्तराखंड
नंदा नगर अपडेट – 108 लोगों को राहत शिविर मै रखा

नंदा नगर चमोली
जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की गई। गल्ला गोदाम में कुल 26 लोग तथा मैयरा आश्रम में 53 लोग ठहरे, इस प्रकार राहत शिविरों में कुल 79 लोगों ने रात्रि विश्राम किया।
उलेखनीय है गुरुवार की सुबह के समय नंदगार तहसील के पास कुंतर,धुर्म के आस -पास बादल फटने जैसी घटना से कई मवेशी ,घर ,स्कूल ,खेती रास्ते सभी बर्बाद हो गये है जिससे प्रशासन लगातार प्रयास पर जनजीवन को सामन्य करने पर जुटा है वही आपदा प्रभावितो क। गल्ला गोदाम में आपदा प्रभावित 108 लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने हेतु 30 राशन किट वितरित की गईं।
राहत शिविर नंदा नगर मैयरा आश्रम में सुबह की चाय देते हुए।



