
गोपेश्वर –
विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर को संबोधित करते हुए
सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार ने कहा कि अल्जाइमर को ज्यादातर लोग भूलने की बीमारी से जाना जाता है उन्होंने कहा कि यह बीमारी मेंटल डिसऑर्डर है यह बीमारी बुजुर्ग व्यक्तियों में अधिकांशतः पायी जाती है लेकिन आज के दौर में युवा भी इस बीमारी की शिकार हो रहे हैं इसलिए समय से बीमारी से निजात पाने के लिए सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है उन्होंने कहा जागरूकता के माध्यम से ही बीमारी को रोका जा सकता है शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सक डॉक्टर धनिक ने कहा कि अल्जाइमर न्यूरोलॉजिकल विकार है यह मस्तिष्क और याददाश्त से जुड़ी हुयी है जो व्यक्ति की सोचने की शक्ति को कम करने की साथ ही दिमाग की नसों को संकुचित करता है उन्होंने बीमारी की उपचार के त्रिकोण की विस्तृत जानकारी दी शिविर को संबोधित करते हुए हिमाद के सचिव एवं अधिकार मित्र उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि विश्व अल्जाइमर दिवस को मनाने का मुख्य कारण देश विदेश अल्जाइमर बीमारी से मुक्ति पाने के लिए आम जन के अंदर जागरूकता लाना है उन्होंने युवाओं में हो रही अल्जाइमर, दिवस को मनाने का इतिहास, तथा बीमारी के कारणो साथ ही बीमारी से बचाव की संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर को डॉक्टर डी एन सिंह ने कहा कि मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी होने के कारण यह बीमारी जन्म लेती है उन्होने मादक द्रव्यों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी शिविर में प्रशासनिक सहायक रणजीत सिंह, सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका रश्मि रावत, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रशासनिक सहायक प्रदीप रावत, नवीन बिष्ट, जीएस भंडारी, सोहन सिंह, महेंद्र शर्मा आज मौजूद रहे



