पोखरी – जनपद मै एक किशोरी की हत्या को आत्म हत्या बता कर फ़ाइल बंद करने वाले थाना प्रभारी व उप थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल निलम्ब कर दिया है वही स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाना शुरु कर दिया अभी मामले मै अज्ञात के खिलाप रिपोट दर्ज की गयी है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोखरी थाना क्षेत्रा अंतर्गत कलसीर गाव मै 4 सितम्बर को एक 17 वर्षीय लड़की की अचानक मौत का मामला समाने आया लेकर प्रथम दृश्य आत्म हत्या दिखा कर उसकी फ़ाइल बंद कर दी गयी जब 20 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोट सामने आयी तो सब के होश पास्त्ता हो गये पोस्टमार्टम रिपोट मै खुलासा हुआ की लड़की की गला दबा कर मोत हुई है मामले की गभीरता को देखते हुए एस पी चमोली शर्वेशर पवार ने तत्काल प्रभाव से पोखरी के थाना प्रभारी मनीज सिरोला व उप प्रभारी प्रशांत बिष्ट को पद से निलंबित करते हुए मामले एक नये थाना प्रभारी की नियुक्तित कर रिपोट दर्ज कर दिया है बताया गया कि एस पी स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने मै लगे है सबसे बड़ी बात जो सवाल् उठा रही है लड़की के पिता व परिवार जन अभी तक इस मामले मै कोई भी जानकारी पुलिस को नही दे रहे है जिसे सब के जेहन मै सावाल उठाना भी लाजमी है मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब मामले कि पुरी पड़ताल पर लग गयी है



