युवक नदी मै बहा ,अभी नही लग पाया कोई सुराग

नंदा नगर –
विकास खंड के सुतोल गाव के एक युवक नन्दाकिनी की तेज बहाव मै बह जाने से ग्रामीण युवक की खोज मै जुटे है लेकिन अभी तक युवक का पता नही चल पाया है । जिलाधिकारी के आदेश पर गोता खोर लगे खोज बिन मै लगे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक 24 सितम्बर को 28 वर्षीय युवक नरेंद सिंह पुत्र स्व नारायण सिंह सुगड़ तोक से नदी पार कर रहा था कि अचानक तेज बहाव मै बह गया जिसकी खोज बिन को दो दिन से ग्रामीण लगे लेकिन अभी तक कोई पता नही चल पाया है बताया गया कि जिस समय वह युवक नदी की तेज बहाव मै बहा उस समय दो ओर युवक उसके साथ थे मगर उनके प्रयास तो किया लेकिन उसे बचाने मै असमर्थ रहे तब जाकर उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी लेकिन अभी उक्त युवक का पता नही चल पाया है। अब जिलाधिकारी के निर्देश पर एन डी आर एफ की गोता खोर टीम को युवक की खोज बिन मै जुटी है खबर लिखे जाने तक युवक पता नही चल पाया था ।




Dukhad ghtna