उत्तराखंड
चतुर्थ केदार के कपाट 17 अक्टूबर को होगे बंद

गोपेश्वर
चतुर्थ केदार रुदनाथ के कपाट 17 अक्टूवार को बंद किये जाएगे उसके बाद छे माह के लिए शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर भगक्त गण दर्शन कर सकते है ।
पूर्व क्षेत पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बतया कि 17 अक्टूवार को भगवान रुदरनाथ कि चल विग्रह डोली ब्रह्म मुर्थ मै पूजा अर्चना के बाद अपने शीतकालीन प्रवास को रमाना होगी इस वर्ष चुतर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मै वर्षा काल के दौरान कम तीर्थ यात्री नही पहुंच पाये पिछले वर्षो कि भांति इस वर्ष केदारनाथ वन जीव प्रभाग ने इडीसी का गठन कर बुगयालो मै पर्यटको / तीर्थ यात्रियों को रुकने, जगह -जगह पेय जल व शौचालय की व्यवस्था की गयी थी।



