रोजगार मेले में 120 युवाओं ने किया प्रतिभाग

गोपेश्वर –
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, चमोली गोपेश्वर द्वारा सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी कंपनियों एवं संस्थानों से जोड़कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना रहा।
रोजगार मेले में कुल 370 रिक्तियों के सापेक्ष प्रतिभाग करने वाले 120 को युवक-युवतियों स्वरोजगार एवं ट्रेनिंग हेतु जानकारी प्रदान की गई साथ ही, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 49 युवाओं को विभिन्न नियोजकों द्वारा शार्ट लिस्ट किया गया। जिसमें सिपैंट, देहरादून से आए आशीष चौबे ने मशीन ऑपरेटर ट्रेनी हेतु 10 युवाओं को, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर गोपेश्वर के विनोद ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ट्रेनी हेतु 2 युवाओं को, सी.आई.आई. (ब्लिंकिट) के दया किशन ने 13 युवाओं को तथा स्किल्जडेस्क प्रा.लि. नोएडा के साजिद खान ने असेम्बली ट्रेनी पद हेतु 24 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया। इस प्रकार रोजगार मेले में विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 49 युवाओं शार्ट लिस्ट किया गया।
रोजगार मेले के संचालन में जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली की प्रा. सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण, अमित सिंह नेगी तथा अन्य कार्मिकों का विशेष सहयोग रहा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं ने इसे रोजगार एवं प्रशिक्षण की दिशा में उपयोगी पहल बताया।



