थाना नन्दानगर क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग निकला चोरी का मास्टरमांइड
नंदा नगर (घाट)/
नंदा नगर क्षेत्र मै हुई चोरी की घटना मै एक नाबालिक लड़का चोर निकला जिसे नंदा नगर पुलिस ने चोरी का माल बेचने कर्णप्रयाग गया जब किसी ने नही खरीदा तो वह गोपेश्वर बेचने आगया वह पहले भी छोटी -छोटी घटानो मै पहले भी नाम आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सिंह निवासी ग्राम मोख तल्ला नन्दानगर द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 28.09.25 को उनकी माता सुबह घास लेने खेत पर गयी थी, जब वह वापस आयी तो घर के ताले टूटे हुए थे। मेरी माता जी ने तुरंत मुझे फोन से सूचना दी जिस पर मैंने घर जा कर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का मेन गेट व कमरे का ताला तोड़कर आलमारी के अन्दर से एक गले का लॉकेट, एक माला, एक नथ व 7000/-रू0 नगद चोरी कर लिए थे व घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में तत्काल *मु0अ0सं0-32/2025, धारा-305 (क) बीएनएस बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू तो सुरागों को जोड़ते-जोड़ते पुलिस को एक ऐसे नाबालिग का नाम मिला, जिसका पहले भी छोटे-मोटे मामलों में विवादित इतिहास रहा है। पुलिस टीम द्वारा जब किशोर से पूछताछ की गयी तो उसने सारी घटना का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि दिनांक 28.09.25 को उसने घर के ताले तोडकर गहने व नकदी चोरी की थी जिसे वह कर्णप्रयाग बाजार में बेचने ले गया था, लेकिन किसी कारणवश बेच नही पाया। जिसके बाद वह गोपेश्वर आया और गहने छुपा कर रख दिए।
पुलिस टीम नें चोरी किए गए *एक लॉकेट (पीली धातु), एक मटर माला (पीली धातु) व एक नथ (पीली धातु)* नाबालिग द्वारा बताए गए स्थान से बरामद की। पुलिस द्वारा उक्त विधि विवादित किशोर को अग्रिम कार्यवाही कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।



well done