
महाबीर रावत/ कर्णप्रयाग –
जनपद चमोली मे नशा तस्करो पर शिकंजा कश्ता जा रहा है पुलिस की सक्रियता से कुछ दिनों मै चरस व स्मैक कई मामले ले पकड़ मै आये है जनपद के पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम लगातार रंग ला रही है। उनके कुशल मार्गदर्शन एवं सख्त मॉनिटरिंग में चमोली पुलिस की दबिश से तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं और गिरफ्तारी का सिलसिला निरंतर जारी है।
जानकारी के मुताबिक निरीक्षक लंगासू चैकी प्रभारी उ 0नि0 मनोज कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ निकट यात्री शैड, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान UK-12C-7020 नंबर की एक KTM मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने संकेत देकर जब उसे रोका तो चालक वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस ने जब अभियुक्त अजय सिंह बमोली पुत्र श्री विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कूनी पार्था थाना थराली जनपद चमोली उम्र –21 वर्ष लगभग का बैग चेक किया तो उसके भीतर एक सफेद पॉलीथिन बरामद हुई, जिसमें काली चरस की गांठें छिपाकर रखी गई थीं। वजन नापने पर 520 ग्राम चरस (अनुमानित कीमत ₹1,00,000/-)* बरामद हुई। अवैध चरस की तस्करी की पुष्टि होने पर पुलिस ने अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में *मु0अ0सं0 59/2025, धारा 8/20/60 NDPS एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उक्त वाहन को सीज कर किया गया है। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
✅ *चमोली पुलिस का संदेश*
➡️ “नशे का धंधा करने वालों के लिए चमोली की धरती पर कोई जगह नहीं है, जो भी युवा पीढ़ी का भविष्य खराब करने की कोशिश करेगा, वह सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचेगा। चमोली पुलिस हर मोर्चे पर मुस्तैद है — भागना मुमकिन नहीं!”
पुलिस टीम-
उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी लंगासू कोतवाली कर्णप्रयाग उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला चौकी प्रभारी देवाल थाना थराली, हे0का0 दीवान सिंह ,का0 संतोष सिंह ,का0 प्रफुल नौटियाल, का0 राजेन्द्र पुलिस (सर्विलांस सैल)।



