तीन दिवसीय विकास खंड स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

गौचर।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय विकास खंड स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। प्रथम दिवस आयोजित मार्च पास्ट में संकुल नौटी ने प्रथम,झिरकोटी ने द्वितीय तथा नैनीसैण ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में उमा पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्णप्रयाग के ओम नेगी ने प्रथम, बैनोली के अशुं ने द्वितीय तथा संकुल झिरकोटी के अंशुल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
बालिका की वर्ग 600 मीटर दौड़ में नौटी की अदिति ने प्रथम, यूपीएस बैनोली की योगिता ने द्वितीय तथा उमा पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग की काव्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व 400 मीटर दौड़ में जी.पी.एस लंगासू के दीपशिखर ने प्रथम स्थान, तथा संस्कार द पब्लिक स्कूल गौचर के कार्तिक नेगी ने द्वितीय स्थान, तथा आदर्श मॉडल स्कूल गौचर के अनस कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिगंबर सिंह नेगी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह ने अपने विद्यालय जीवन के स्मरणों को सुनाया और छात्र-छात्राओं के लिए पानी तथा ग्लूकोज के लिए ₹10 हजार की राशि प्रदान की। इस मौके पर गौचर पालिका के सभासद चैतन्य बिष्ट भी मौजूद रहे।



