Blog
कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस 01 वारंटी गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

जोतिर्मठ –
जनपद चमोली में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 17.11.2025 को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस टीम ने *फौ0वा0सं0 02/2024, धारा 380/411/34 भादवि* में माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योतिर्मठ द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट पर कार्यवाही करते हुए *वारंटी/अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र श्यालकू, निवासी जोशीमठ उम्र 33 वर्ष* को कस्बा ज्योतिर्मठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया।अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


